सुरति लोचो | Surti Locho | Gujarati Farsan Locho Recipe in Hindi

Print Friendly and PDF


सुरति लोचो | Surti Locho | Gujarati Farsan Locho Recipe in Hindi - Priya R - Magic of Indian Rasoi

सुरति लोचो एक गुजराती फरसान है जो पुरे गुजरात मैं प्रसिद्ध है और खास कर सूरत मैं जहाँ वह प्रारम्भ हुआ था| उसका नाम लोचो इसीलिए है क्योंकि वह खमण बनाते समय ढीला बन गया लोचे के सामान| इसकी बनाने की विधि खमण के सामान है बस इसके बैटर मैं पानी का प्रमाण ज्यादा होता है। इसको सुबह नाश्ते मैं या दिन मैं कभी भी खा सकते है| इसको मख्खन, तेल, या फिर चीज़ और बहुत सरे मसाला डाल कर परोसे। इसको गरमा गर्म परोसे और यह बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा।
               




सुरति लोचो के वीडियो रेसिपी देखने के लिए नीचे दिए गए PLAYबटन पर क्लिक करें:



सामग्री:

१/४ कप चना दाल
२ चोट चमच बेसन
२ बड़े चमच दही
२ टुकड़े तैयार खमण के
१ बड़ा चमच तेल
१/२ छोटी चमच हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट या तो स्वाद अनुसार
नमक स्वादानुसार
१/८ छोटी चमच हींग
१/८ छोटी चमच हल्दी
१/२ - १ कप पानी
१/२ छोटी चमच ईनो फ्रूट साल्ट

सजावट के लिए:

मसाला: १/४ छोटी चमच लाल मिर्च पाउडर, १/४ छोटी चमच जीरा पाउडर, १/८ छोटी चमच कला नमक (संचर)
मख्खन अथवा तेल अथवा चीज़ ऊपर से डालने के लिए जरुरत अनुसार
बारीक़ कटा हुआ प्याज
सेव

सर्वस: २ लोगो के लिए
तैयारी समय: ५ मिनट
पकाने का समय: १५ मिनट
कुल समय: २० मिनिट
* १ कप = २३७ मि.ली.

विधि:

१. चना दाल को २-३ बार पानी से धो ले । फिर दाल को ५-६ घंटे के लिए पानी में भिगो दे |
२. ५-६ घंटे के बाद दाल का अतरिक्त पानी निकल दे ।
३. दाल को बेसन, दही , खमण के टुकड़े और ज़र्रोरत अनुसार पानी डाल कर मिक्सी में पीस ले | यह मिश्रण चिकना और गाड़ा होना चाइये |
४. मिश्रण को एक पियले में निकल ले । अब इसे ढक कर ६-८ घंटे के लिए खमीरा होने के लिए किसी गरम जगह पर रख दे ।
५. ८ घंटे के बाद मिश्रण खट्टा और हल्का हो जायेगा । मिश्रण को अछे से मिक्स कर लीजिये ।
६. मिश्रण में तेल, अदरक मिर्ची का पेस्ट, नमक, हल्दी और हींग डाले और इसे अछे से मिला लीजिये |
७. थोड़ा थोड़ा करके पानी डेल और इस मिश्रण को पकोड़े के बैटर के सामान पतला कर लीजिये । इसमें लगभग १/२ - १ कप पानी जायेगा ।
८. ईनो फ्रूट साल्ट डाले और अछे से मिलाइये |
९. मिश्रण का तुरंत ही तेल से चिखनी की हुई थाली में दाल दे |
१०. थाली को इडली स्टीमर में (जिसमे पानी पहले से गरम होना चाइये) रख दे और लोचो को १0-१५ मिनट के लिए स्टीम करे ।
११. लोचो जब पक जाये तोह इसे गरम गरम प्लेट में सर्वे करे ऊपर से लोचो मसाला, बारीक़ कटा प्याज़ , पिघला हुआ बटर और फिकी सेव डाल कर |
१२. सुरति लोचो को हरे धनिये की चटनी के साथ परोसे |

सुझाव

खमण के टुकड़े डालने से खमीरा अच्छा होता है |

सुरति लोचो | Surti Locho | Gujarati Farsan Locho Recipe in Hindi - Priya R - Magic of Indian Rasoi

सुरति लोचो | Surti Locho | Gujarati Farsan Locho Recipe in Hindi - Priya R - Magic of Indian Rasoi

सुरति लोचो | Surti Locho | Gujarati Farsan Locho Recipe in Hindi - Priya R - Magic of Indian Rasoi

सुरति लोचो | Surti Locho | Gujarati Farsan Locho Recipe in Hindi - Priya R - Magic of Indian Rasoi